Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts
Showing posts with label छत्तीसगढ़. Show all posts

11 March, 2023

प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन जन सामान्य को सुचना के अधिकार के विभिन्न दावपेंच से अवगत करवाएगा जानिये.... सूचना के अधिकार के प्रोफेशनल पहलू को... निचे दिया गया पूरा विवरण

 आयोजन विवरण

सूचना से परिचय 

पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही की परिकल्पना को सूचना ही वास्तविक धरातल प्रदान करती है इसलिए जन सामान्य का, “सूचना” से परिचित होना आवश्यक अतः एक दिवसीय कार्यशाला का पहला सत्र “सूचना” से परिचय विषय पर होगा जिसमें “सूचना” शब्द का विधिक विश्लेषण और इस शब्द का शासकीय कार्यालयीन कार्यवाही में विधि निर्देशित महत्व क्या है जैसे विभिन्न पहलुओं को जानेंगे उल्लेखनीय है कि, पहला सत्र प्रतिभागियों को “सूचना” से अवगत होने का अवसर उपलब्ध करवायेगा ।

अधिकार का अर्थ  

लोक तांत्रिक व्यवस्था में “अधिकार” का अर्थ बेहद व्यापक है और सूचना का अधिकार विषय में  तो यह “अधिकार” शब्द कई विधिक दृष्टिकोण से विचारण किए जाने वाला मुद्दा है उल्लेखनीय है की सूचना का अधिकार अधिनियम में “अधिकार” शब्द कई नागरिक शक्तियों पर भी प्रकाश डालता है इसलिए प्रतिभागियों को नागरिक अधिकारों से अवगत होने का अवसर कार्यशाला के दूसरे सत्र में मिलेगा

आवेदन का प्रारूप 

 सूचना मांगने के लिए जो आवेदन प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है उस आवेदन में जिन विषयों को उल्लेख करना आवेदक की जिम्मेदारी होती है इस विधि निर्देश को जानना और समझना आवेदक के लिए जरूरी है क्योंकि सूचना का अधिकार आवेदन में विधि अपेक्षित किसी भी एक विषय का आभाव होगा तो आवेदन निरस्त हो जाता है इसलिए कार्यकाल के तृतीय सत्र में आवेदन के प्रारूप के विधि निर्देशित विषयों पर चर्चा होगी और विषय विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य

सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में उक्त उल्लेखित तीनों सत्रों में सूचना का अधिकार से परिचित होने का अवसर प्रतिभागियों को मिल सके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है तथा इस तरह का आयोजन करके जन सामान्य पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही स्थापित करने में अपना योगदान कैसे दे सकते है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी भी जन सामान्य तक पहुंचने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यशाला आयोजित की जा रही है

आयोजक कौन ?  

आप भी कार्यशाला के आयोजक बन सकते है परंतु इसके लिए आपको सूचना के अधिकार के विभिन्न व्यवहारिक और विधिक पहलुओं से परिचित होना अपेक्षित है जिसके  लिए किसी एक कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर उक्त उल्लेखित तीनों सत्र के विषयों पर अनुभव साझा करने की अपेक्षा rtiapplication.com द्वारा की गई है वर्तमान में दैनिक पूरब टाईम्स समाचार पत्र के प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहें है

प्रतिभागियों की पात्रता

किसी सी उम्र, शैक्षणिक योग्यता के लोग जिन्हें सूचना के अधिकार के व्यवहारिक एवं व्यवसायिक दोनों पहलुओं को जानने की इच्छा है वे प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर इस आयोजन का लाभ ले सकते है 

समन्वयक की भूमिका  

कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर अनुभव हासिल करने वाले लोग कार्यशाला आयोजन समन्वयक की भूमिका निभा रहे है जो संभावित प्रतिभागियों को कार्यशाला आयोजन स्थल और आयोजन संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने की पहल कर रहें है अतः कार्यशाला में प्रतिभागी बनाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए संपर्क मोबाइल क्रमांक पर व्हाट्सएप मैसेज में अपना नाम / अपने शहर का नाम / शैक्षणिक योग्यता / व्यवसाय की जानकारी भेजकर अपने निकटतम समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं |

संपर्क : ईमेल :- rtiletter@gmail.com

व्हाट्सएप मो न :- 9403098633 


 

 

 

         

29 October, 2022

अगर आपको छतीसगढ़ राज्य में सूचना के अधिकार का प्रयोग करना है तो आवश्यक है की आप RTI आवेदन लिखने के इन आधारभूत जानकारी के आधार पर आवेदन लिखे --- पढ़िए क्या लिखना है आपको....

 


कैसे लिखे आरटीआई आवेदन
?

------------------------

आरटीआई आवेदन में अग्रलिखित विषयों का उल्लेख होना विधि अपेक्षित होता है ।

------------------------

1) जन सूचना अधिकारी का नाम

2) विषय

3) संदर्भ

4) आवेदन शुल्क अदा करने का विवरण

5) वांछित दस्तावेज का नाम

6) वांछित दस्तावेज की समयावधि

7) आवेदक के हस्ताक्षर

8) आवेदक का नाम पता और फोन

------------------------

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने नमूना प्रपत्र - 1 बनाकर सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का एक आदर्श प्रारूप अपने वेबसाईट पर प्रकाशित किया है इस

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 का शीर्षक है

------------------------

 (जन सूचना अधिकारी के समक्ष : सूचना प्राप्‍त करने के लिए आवेदन-प्रारूप) (जो लागू न हो उस बिन्‍दु के आगे X का निशान लगा दें)

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार सर्वप्रथम आवेदन में लिखना है

------------------------

सेवा में,

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “पहला” बिंदु लिखना है

------------------------

1.    जनसूचना अधिकारी का नाम ................................................

 

जनसूचना अधिकारी का पद एवं पता .........................................

 जिला ...............

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “दूसरा” बिंदु लिखना है

------------------------

2. सूचना का विवरण :                      ......................................................................................................

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “तीसरे” बिंदु में घोषणा करना है

------------------------

3.  मैं, एतदद्वारा, कथन करता हूँ कि मांगी गई सूचना उन श्रेणियों के तहत आच्‍छादित नहीं है जो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 8 के तहत अथवा धारा 9 के तहत सूचना के प्रकटीकरण से छूट-प्राप्‍त है और जहां तक मुझे ज्ञात है, यह आपके विभाग/कार्यालय से संबद्ध है।

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “चौथे” बिंदु में आवेदन शुल्क अदा करने की जानकारी देना है

------------------------

4.  मेरे द्वारा नानज्‍यूडिशियल स्‍टाम्‍प/ पोस्‍टल आर्डर/ मनीआर्डर/ बैंक ड्राफ्ट/ बैंकर्स चेक/ चालान/ नगद (नगद से आशय कार्यालय में जमा की गई राशि की पावती रसीद) के रूप में - क्रमाकं ................................. दिनांक ......../......./............... शुल्‍क की राशि ` 10/- (दस रूपये मात्र) का भुगतान कर दिया गया है।

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “पांचवे” बिंदु में आवेदक का नाम गरीबी रेखा सूची सम्मलित हो तो उसका विवरण देना है ।

------------------------

5.  मैं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सूची में सम्मिलित हॅूं, जिसके कार्ड की स्‍वयं के द्वारा सत्‍यापित प्रति अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की सत्‍यापित प्रति संलग्‍न है।

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “छटवे” बिंदु में आवेदन दिनांक लिखना है

------------------------

 दिनांक: -  ............/.........../.....................

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “सातवे” बिंदु अपीलार्थी के हस्ताक्षर होंगे

------------------------

   (अपीलार्थी के हस्‍ताक्षर)

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “आठवें” बिंदु में अपीलार्थी के नाम

------------------------

नाम ..............................................

------------------------

नमूना प्रपत्र - 1 के अनुसार “नौवें” बिंदु में अपीलार्थी का पता

------------------------

पूर्ण पता ..........................................

मोबाईल नंबर ...........................................

------------------------

नोट :- छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने उल्लेखनीय टिप भी आवेदन प्रारूप 1 के साथ दी है वह अग्रलिखित है

------------------------

टीप:- जन सूचना अधिकारी को प्रस्‍तुत करने के लिए यह प्रारूप-नमूना मात्र है। अपीलार्थी पृथक से सादे कागज में भी आवेदन प्रस्‍तुत कर सकता है।

------------------------

सुलभ सन्दर्भ हेतु सूचना केअधिकार नमूना प्रारूप - देखने में कैसा होना चाहिए यह जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें 👇


अगर आपको, आपके वार्ड का सर्वांगीण विकास करने के लिए  पहल करना है तो आपके लिए बेहद आवश्यक जानकारी निचे दिए लिंक पर है क्लिक करें 👇👇


छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित "सूचना का अधिकार आवेदन नमूना प्रारूप - 1" की कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज पर प्रारूप भी है और शासकीय वेबसाइट का लिंक भी है

 

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की वेबसाइट से... सूचना का अधिकार आवेदन नमूना प्रारूप - 1 कॉपी करने के लिए लिंक 👇👇👇

http://www.siccg.gov.in/PIO_Apply.htm

नमूना प्रपत्र - 1

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

(जन सूचना अधिकारी के समक्ष : सूचना प्राप्‍त करने के लिए आवेदन-प्रारूप)

(जो लागू न हो उस बिन्‍दु के आगे X का निशान लगा दें)

 

सेवा में,

1.    जनसूचना अधिकारी का नाम........................................................

जनसूचना अधिकारी का पद एवं पता .........................................

                               ................................................... जिला................

 

2. सूचना का विवरण:-

                     ....................................................

                     ....................................................

                      ....................................................

                     ....................................................

 

3.  मैं, एतदद्वारा, कथन करता हूँ कि मांगी गई सूचना उन श्रेणियों के तहत आच्‍छादित नहीं है जो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 8 के तहत अथवा धारा 9 के तहत सूचना के प्रकटीकरण से छूट-प्राप्‍त है और जहां तक मुझे ज्ञात है, यह आपके विभाग/कार्यालय से संबद्ध है ।

 

4.  मेरे द्वारा नानज्‍यूडिशियल स्‍टाम्‍प/ पोस्‍टल आर्डर/ मनीआर्डर/ बैंक ड्राफ्ट/ बैंकर्स चेक/ चालान/ नगद (नगद से आशय कार्यालय में जमा की गई राशि की पावती रसीद) के रूप में - क्रमाकं ................................. दिनांक ......../......./............... शुल्‍क की राशि ` 10/- (दस रूपये मात्र) का भुगतान कर दिया गया है ।

 

5.  मैं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सूची में सम्मिलित हॅूं, जिसके कार्ड की स्‍वयं के द्वारा सत्‍यापित प्रति अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की सत्‍यापित प्रति संलग्‍न है ।

 

 दिनांक: -  ............/.........../.........................

 

  (अपीलार्थी के हस्‍ताक्षर)

    नाम ..............................................

   पूर्ण पता  ........................................

        ...................................

   मोबाईल नंबर ..................................

      

टीप:- जन सूचना अधिकारी को प्रस्‍तुत करने के लिए यह प्रारूप-नमूना मात्र है। अपीलार्थी पृथक से सादे कागज में भी आवेदन प्रस्‍तुत कर सकता है ।

अगर आपकोउपरोक्त प्रारूप 1 की बारीकियों को विस्तार से समझाना है तो इस लिंक पर क्लिक करें 👇

https://www.rtiapplication.com/2022/10/rti.html


 

 

शासकीय कार्यालयों से किसी भी विषय पर जानकारी मांगने का अधिकार प्रत्येक नागरिक के पास है... लेकिन सूचना मांगने का तरीका और प्रक्रिया... विधि द्वारा निर्धारित की गई है… इसलिए कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर सूचना के अधिकार को समझिए….

सूचना का अधिकार किसी भी व्यक्ति के नागरिक अधिकार का अहम हिस्सा है… जिसको अभिप्राप्त करने की  विधि अपेक्षित कार्यवाही प्रक्रिया की जानकारी प्...