11 March, 2023

प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन जन सामान्य को सुचना के अधिकार के विभिन्न दावपेंच से अवगत करवाएगा जानिये.... सूचना के अधिकार के प्रोफेशनल पहलू को... निचे दिया गया पूरा विवरण

 आयोजन विवरण

सूचना से परिचय 

पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही की परिकल्पना को सूचना ही वास्तविक धरातल प्रदान करती है इसलिए जन सामान्य का, “सूचना” से परिचित होना आवश्यक अतः एक दिवसीय कार्यशाला का पहला सत्र “सूचना” से परिचय विषय पर होगा जिसमें “सूचना” शब्द का विधिक विश्लेषण और इस शब्द का शासकीय कार्यालयीन कार्यवाही में विधि निर्देशित महत्व क्या है जैसे विभिन्न पहलुओं को जानेंगे उल्लेखनीय है कि, पहला सत्र प्रतिभागियों को “सूचना” से अवगत होने का अवसर उपलब्ध करवायेगा ।

अधिकार का अर्थ  

लोक तांत्रिक व्यवस्था में “अधिकार” का अर्थ बेहद व्यापक है और सूचना का अधिकार विषय में  तो यह “अधिकार” शब्द कई विधिक दृष्टिकोण से विचारण किए जाने वाला मुद्दा है उल्लेखनीय है की सूचना का अधिकार अधिनियम में “अधिकार” शब्द कई नागरिक शक्तियों पर भी प्रकाश डालता है इसलिए प्रतिभागियों को नागरिक अधिकारों से अवगत होने का अवसर कार्यशाला के दूसरे सत्र में मिलेगा

आवेदन का प्रारूप 

 सूचना मांगने के लिए जो आवेदन प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है उस आवेदन में जिन विषयों को उल्लेख करना आवेदक की जिम्मेदारी होती है इस विधि निर्देश को जानना और समझना आवेदक के लिए जरूरी है क्योंकि सूचना का अधिकार आवेदन में विधि अपेक्षित किसी भी एक विषय का आभाव होगा तो आवेदन निरस्त हो जाता है इसलिए कार्यकाल के तृतीय सत्र में आवेदन के प्रारूप के विधि निर्देशित विषयों पर चर्चा होगी और विषय विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य

सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में उक्त उल्लेखित तीनों सत्रों में सूचना का अधिकार से परिचित होने का अवसर प्रतिभागियों को मिल सके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है तथा इस तरह का आयोजन करके जन सामान्य पारदर्शिता पूर्ण शासकीय कार्यवाही स्थापित करने में अपना योगदान कैसे दे सकते है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी भी जन सामान्य तक पहुंचने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को कार्यशाला आयोजित की जा रही है

आयोजक कौन ?  

आप भी कार्यशाला के आयोजक बन सकते है परंतु इसके लिए आपको सूचना के अधिकार के विभिन्न व्यवहारिक और विधिक पहलुओं से परिचित होना अपेक्षित है जिसके  लिए किसी एक कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर उक्त उल्लेखित तीनों सत्र के विषयों पर अनुभव साझा करने की अपेक्षा rtiapplication.com द्वारा की गई है वर्तमान में दैनिक पूरब टाईम्स समाचार पत्र के प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहें है

प्रतिभागियों की पात्रता

किसी सी उम्र, शैक्षणिक योग्यता के लोग जिन्हें सूचना के अधिकार के व्यवहारिक एवं व्यवसायिक दोनों पहलुओं को जानने की इच्छा है वे प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर इस आयोजन का लाभ ले सकते है 

समन्वयक की भूमिका  

कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर अनुभव हासिल करने वाले लोग कार्यशाला आयोजन समन्वयक की भूमिका निभा रहे है जो संभावित प्रतिभागियों को कार्यशाला आयोजन स्थल और आयोजन संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने की पहल कर रहें है अतः कार्यशाला में प्रतिभागी बनाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए संपर्क मोबाइल क्रमांक पर व्हाट्सएप मैसेज में अपना नाम / अपने शहर का नाम / शैक्षणिक योग्यता / व्यवसाय की जानकारी भेजकर अपने निकटतम समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं |

संपर्क : ईमेल :- rtiletter@gmail.com

व्हाट्सएप मो न :- 9403098633 


 

 

 

         

शासकीय कार्यालयों से किसी भी विषय पर जानकारी मांगने का अधिकार प्रत्येक नागरिक के पास है... लेकिन सूचना मांगने का तरीका और प्रक्रिया... विधि द्वारा निर्धारित की गई है… इसलिए कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर सूचना के अधिकार को समझिए….

सूचना का अधिकार किसी भी व्यक्ति के नागरिक अधिकार का अहम हिस्सा है… जिसको अभिप्राप्त करने की  विधि अपेक्षित कार्यवाही प्रक्रिया की जानकारी प्...