रण नीति क्यों ?
सूचना का अधिकार अधिनियम ने हमे सूचना हासिल करने का अधिकार दिलवाया है लेकिन सूचना हासिल करते समय हमे अपने अधिनियमित अधिकार से कहीं अधिक महत्व सूचना हासिल करने की रणनीति बनाने को देना चाहिए क्योंकि हमे इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की जिस जन सूचना अधिकारी से हम जानकारी / सूचना हासिल करने जा रहे है उसने तो सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 4 के विधि निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है इसलिए हमारे सामने सूचना मांगने की नौबत आई है ।
याद रखिये सूचना मांगने की रणनीति बनाने का सार्थक सूत्र है
RTl सूत्र wwHww
क्या है यह सूत्र जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें