30 December, 2022

रण नीति बनाने के लिए RTl सूत्र wwHww के आधार पर विचार करके तो देखिए ! इन पांच प्रश्नों के दृष्टिकोण आपको सहयोगी साबित होंगे

रण नीति क्यों ?

सूचना का अधिकार अधिनियम ने हमे सूचना हासिल करने का अधिकार दिलवाया है लेकिन सूचना हासिल करते समय हमे अपने अधिनियमित अधिकार से कहीं अधिक महत्व सूचना हासिल करने की रणनीति बनाने को देना चाहिए क्योंकि हमे इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की जिस जन सूचना अधिकारी से हम जानकारी / सूचना हासिल करने जा रहे है उसने तो सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 4 के विधि निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है इसलिए हमारे सामने सूचना मांगने की नौबत आई है ।

याद रखिये सूचना मांगने की रणनीति बनाने का सार्थक सूत्र है

RTl सूत्र wwHww

क्या है यह सूत्र जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.rtiapplication.com/2022/12/rti-rtl-wwhww.html

शासकीय कार्यालयों से किसी भी विषय पर जानकारी मांगने का अधिकार प्रत्येक नागरिक के पास है... लेकिन सूचना मांगने का तरीका और प्रक्रिया... विधि द्वारा निर्धारित की गई है… इसलिए कार्यशाला में प्रतिभागी बनकर सूचना के अधिकार को समझिए….

सूचना का अधिकार किसी भी व्यक्ति के नागरिक अधिकार का अहम हिस्सा है… जिसको अभिप्राप्त करने की  विधि अपेक्षित कार्यवाही प्रक्रिया की जानकारी प्...