छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की वेबसाइट से... सूचना का अधिकार आवेदन नमूना प्रारूप - 1 कॉपी करने के लिए लिंक 👇👇👇
http://www.siccg.gov.in/PIO_Apply.htm
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
(जन सूचना अधिकारी के समक्ष : सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन-प्रारूप)
(जो लागू न हो उस बिन्दु के आगे X का निशान लगा दें)
सेवा में,
1. जनसूचना अधिकारी का नाम........................................................
जनसूचना अधिकारी का पद एवं पता .........................................
................................................... जिला................
2. सूचना का विवरण:-
....................................................
....................................................
....................................................
....................................................
3. मैं, एतदद्वारा, कथन करता हूँ कि मांगी गई सूचना उन श्रेणियों के तहत आच्छादित नहीं है जो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 8 के तहत अथवा धारा 9 के तहत सूचना के प्रकटीकरण से छूट-प्राप्त है और जहां तक मुझे ज्ञात है, यह आपके विभाग/कार्यालय से संबद्ध है ।
4. मेरे द्वारा नानज्यूडिशियल स्टाम्प/ पोस्टल आर्डर/ मनीआर्डर/ बैंक ड्राफ्ट/ बैंकर्स चेक/ चालान/ नगद (नगद से आशय कार्यालय में जमा की गई राशि की पावती रसीद) के रूप में - क्रमाकं ................................. दिनांक ......../......./............... शुल्क की राशि ` 10/- (दस रूपये मात्र) का भुगतान कर दिया गया है ।
5. मैं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सूची में सम्मिलित हॅूं, जिसके कार्ड की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न है ।
दिनांक: - ............/.........../.........................
(अपीलार्थी के हस्ताक्षर)
नाम ..............................................
पूर्ण पता ........................................
...................................
मोबाईल नंबर ..................................
टीप:- जन सूचना अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए यह प्रारूप-नमूना मात्र है। अपीलार्थी पृथक से सादे कागज में भी आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ।
अगर आपकोउपरोक्त प्रारूप 1 की बारीकियों को विस्तार से समझाना है तो इस लिंक पर क्लिक करें 👇
https://www.rtiapplication.com/2022/10/rti.html